गुलाब
के साथ शायरी कहकर बताइए
दिल का
हाल
By - Ek Hindi Shayari
फूलों
जैसी लबों पर हंसी हो,जीवन में
आपको
कोई न बेबसी हो,ले आये हम प्यारा सा
गुलाब
आपके लिएबस इस गुलाब जैसी प्यारी
आपकी जिंदगी
हो.
आपका
मुस्कुराना हर रोज हो,कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो
,सौ पल खुशी, हजार पल हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.
पत्ती, पत्ती गुलाब बन जाती,हर
कली मेरा ख्वाब बन जाती,अगर आप डाल देतीअपनी
महकता नजरें इन परतो सुबह
की ओस भी शराब बन जाती |
गुलाब की खुशबू ये
मोहब्बत का
इज़हार !!दिल से तुम्हारे लिए यह
गुलाब है तैयार
!!
आशिक़ों के महबूब के पैरो की
धुल हूँ !!हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ !!
आशिक़ों के महबूब के पैरो की
धुल हूँ !!हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ !!
कांटा समझ
के मुझ से न दामन बचाइए !!
गुजरी हुई बहार की एक
यादगार हूँ !!
फूलों के इंतजार में कांटों से भी निभाइए !!यानी खुशी के वक्त गम का शऊर चाहिए !!
रोज डे पर और भी शायरी पढ़े निचे क्लिक करके
By - Ek Hindi Shayari
Arrow
Click Here