Happy Rose Day Shayari For Your Love

By - Ek Hindi SHayari

एक खूबसूरत ख्वाब हो आप,  दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप आपको क्या दें गुलाब हम, गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप |

By - Ek Hindi SHayari

नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है, समेट हम लाए प्यारा हमारा है, अब सम्भालो तुम इसको गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है |

By - Ek Hindi SHayari

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे खुदा ना करे आप कभी उदास रहे हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहे

By - Ek Hindi SHayari

तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,तू मेरी दीवानी, मैं तेरा दीवाना हो गया |

By - Ek Hindi SHayari

गुलाब लाए हैं तेरे दीदार के लिए, पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,तू ऐसा खूबसूरत हीरा है कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

By - Ek Hindi SHayari

कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं, हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं, ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है, दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं |हैप्पी रोज डे. 

By - Ek Hindi SHayari

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है |

By - Ek Hindi SHayari

महक मोहब्बत की भरी है, इसमें हमारे प्यार का अहसास है, लाए सिर्फ आपके लिए, ये गुलाब बेहद खास है | हैप्पी रोज डे

By - Ek Hindi SHayari

ऐसे और अधिक रोज डे शायरी पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें | 

By - Ek Hindi SHayari

Arrow