अपने पार्टनर को खुश करो टेडी बियर के साथ इन शायरियों को भेजकर
By - Ek Hindi Shayari
काश इस दुनिया पर, मेरा थोड़ा बस चलता, मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर, अपने पास रख लेता..!!
एक टेडी के बिना एक बेडरूम, मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है..!!
काश टेडी बियर की तरह, हम प्यार, वफा और भरोसा भी खरीद सकते..!!
जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है..!! Happy Teddy Day
मेरी सभी रातें खूबसूरत होती, अगर टेडी बियर की जगह, तू मेरी बांहों में होती..!!
तुम हँसते रहो नाचते रहो, मुस्कुराते रहो सदा खिलखिलाते रहो, खुश रहो और गुनगुनाते रहो, Teddy Day मुबारक हो..!!
सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का जान से भी प्यारा है, दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का..!!
जब खफा हो जाऊं, तो टेडी देकर मना लेना, अगर कोई खता हो जाए, तो गलती समझ भुला देना..!!
जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना, टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना, जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता, कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना ..!!
Teddy Ber Day पर और भी शायरी पढ़े निचे क्लिक करके
By - Ek Hindi Shayari
Arrow
Click Here